सुहाना खान के नक़्शेकदम पर चलीं उनकी सहेली, ये भी हैं स्टार डॉटर


 बॉलीवुड के कई स्टार किड्स आपस में बेहद अच्छे दोस्त हैं और इन स्टार किड्स ज्यादा फेमस है शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना ख़ान का गर्ल गैंग। आप जानते ही होंगे कि इस गैंग में शामिल हैअभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पाडे। बता दें कि तीनों ही हमउम्र हैं और तीनों ही अब अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। और इनमें से एक तो सुहाना के ही नक्शेकदम पर चल रही हैंखुद शाह रुख़ ने अपने एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि उनकी बेटी सुहाना ने ज़ीरो' की फ़िल्म मेकिंग को असिस्ट किया है। सुहाना ने लंदन से एक्टिंग और डायरेक्टिंग की पढ़ाई भी की है और उनका इंटरेस्ट फ़िल्म मेकिंग में भी हमेशा रहा है। सहाना अपने कॉलेज के कई प्रेज़ में भी हिस्सा लेती हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। और अब संजय कपूर की बेटी और सुहाना को फ्रेंड शनाया कपूर भी उनकी तरह असिस्टेंट डायरेक्टिंग करने के लिए तैयार हैं।


हाल ही में शनाया कोमा महीप कपूर ने अपने सोशल अकाउंट पर शनाया और उनके पिता संजय की एक पुरानी और बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है और इसके कैप्शन में साफ लिखा है कि शनाया अब लखनऊ गई हैं जहा वो किसी फ़िल्म में अस्सिस्टेंट डायरेक्टिंग का काम कर रही हैं। हालाकि, महीप ने इस पोस्ट में फिल्म का नाम या कोई और डिटेल नहीं दी है।


शनाया ने भी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है और अब अपने करियर में आगे बढ़ना चाहती हैं। इन तीनों के ग्रुप की तीसरी मेम्बर अनन्या पाडे भी जल्द ही टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' में दिखाई देंगी। अपने इस डेब्यू के लिए अनन्या के साथ यकीनन उनकी सहेलियाभीकाफी एक्साइटेड होंगीअनन्या ने हाल ही में करण जौहर के चर्चित शो 'कॉफी विद करण' में भी अपना डेब्यू किया जहा वो अपने फ़िल्मी डेब्यू को लेकर एक्साइटमेंट को साफ़ ज़ाहिर कर रही थीं।


सुहाना, अनन्या के अलावा बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स और स्टार किड्स हैं जिन्होंने पहले कैमरे के पीछे काम किया और फिर बतौर एक्टर लोगों के सामने आएइस लिस्ट में शामिल हैं रणबीर कपूर, सोनम कपूर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, भूमि पेडणेकर और हाल ही में अपनी फिल्म 'उरी से सबका दिल जीतने वाले विक्की कौशल भी। क्या पता, इन सभी की तरह सुहाना और अनन्या भी एक दिन सुपरस्टार बन जाए!