चुनावी रण में करोड़पति से लेकर हजारपति, जानिए इनकी संपत्ति का विवरण

 


 



 


यह लोकतंत्र का ही उत्सव है कि जहां अमीर से लेकर गरीब तक को चुनाव लड़ने का एक समान अवसर प्रदान किया जाता है। टिहरी लोकसभा सीट पर किए गए नामांकन में भी इसकी झलक देखी जा सकती है


इस सीट पर अरबपति भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह नामांकन करा चुकी हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी से लेकर कई अन्य प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि कुछ लखपति व हजारपति भी चुनावी रण में बराबर रूप से ताल ठोंक रहे हैं।


अंतिम दिन कराए गए नामांकन में छोटे दल व निर्दलियों में प्रगतिशील पार्टी के प्रत्याशी संजय कुंडलिया की चल-अचल संपत्ति जहां करोड़ों में है, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान के बैंक में महज कुछ हजार रुपये जमा हैं और उन्होंने अपनी जमीन की कीमत भी महज दो लाख रुपये आंकी है। 


नामांकन के दौरान जो शपथपत्र संजय कुंडलिया ने दिया है, उसके मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के पास 25-25 हजार रुपये की नकदी है, जबकि संजय के विभिन्न बैंकों में 22 लाख 22 हजार 111 रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के नाम के भी लाखों रुपये बैंक बैलेंस हैं। उनकी कुल चल संपति 68 लाख पांच हजार रुपये और पत्नी के पास 71 लाख आठ हजार रुपये जमा हैं। 


संजय कुंडलिया की अचल संपति की बात करें तो भवन, जमीन आभूषण आदि शामिल हैं, जिनकी लागत नौ करोड़ 79 लाख रुपये हैं। इसी तरह उनकी पत्नी के पास डेढ़ करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान के पास मात्र पचास हजार की नकदी और आठ हजार का बैंक बैलेंस है।